112 पर गोली मारने की आई सूचना, जब गांव में पहुंची फोर्स तो...
 

मौके पर जाने के बाद जब स्थानीय लोगों से बातचीत की गई तो यह सूचना फर्जी निकली और पता चला की नशे की हालत में यह हरकत की गई है। इसके बाद पुलिस ने दोनों को उठाकर कोतवाली ले आई है।
 

चंदौली कोतवाली के मसौनी गांव का मामला

नशे की हालत में मारपीट के बाद हुयी हरकत

112 पर फोन करके दे दी गोली मारने की सूचना

 चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मसौनी गांव में शनिवार की रात दो लोगों ने नशे की हालत में आपस में मारपीट कर ली और इस दौरान एक व्यक्ति ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को गोली मारे जाने की फर्जी सूचना दे दी। गोली मारे जाने की इस फर्जी सूचना पर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। तत्काल आनन-फानन में 112 के सिपाही और कोतवाली की पुलिस मसौनी गांव में पहुंच गई। पुलिस ने गांव में जांच-पड़ताल के बाद पाया कि यह सूचना फर्जी थी। इसके बाद पुलिस ने फोन करने वाले व्यक्ति व मारपीट करने वाले दोनों लोगों को उठा कर थाने लाई।

 

 बताया जा रहा है कि मसौनी गांव की हरिजन बस्ती में 2 लोग शराब पीकर आपस में मारपीट कर बैठे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने पुलिस को इस बात की सूचना दे दी कि उसे गोली मार दी गई है। गोली मारे जाने की खबर सुनते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप कई। पुलिसकर्मी सायरन व हूटर बजाते गांव में पहुंच गए।

 इसे भी देखे ......कूड़े खुर्द गांव के दो युवक नमो घाट पर गंगा में डूबे, गोताखोरों के माध्यम से तलाश जारी

मौके पर जाने के बाद जब स्थानीय लोगों से बातचीत की गई तो यह सूचना फर्जी निकली और पता चला की नशे की हालत में यह हरकत की गई है। इसके बाद पुलिस ने दोनों को उठाकर कोतवाली ले आई है।

 इस बारे में जानकारी देते हुए सदर कोतवाल राजीव प्रताप सिंह का कहना है कि नशे की हालत में की गई इस हरकत पर पुलिस ने कार्यवाही की है। 112 नंबर पर फर्जी सूचना देने वाले लोगों को उठाकर कोतवाली लायी। दोनों  के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।