पकड़े गए श्याम सुन्दर पाल पर फायरिंग करने वाले, इसलिए मिलकर बनाया था हत्या का प्लान

इनको 1 अवैध असलहा 2 जिन्दा कारतूस व 1 खोखा कारतूस के साथ नौबतपुर पिकेट से 100 मीटर उत्तर पूर्व की तरफ रोड से गिरफ्तार कर लिया गया ।
 

48 घंटे के अंदर के भीतर चंदौली पुलिस ने दबोचा

अभियुक्तों को असलहे के साथ कर लिया गिरफ्तार

पुराने विवाद के कारण गोली चलाकर किया था जानलेवा हमला

चंदौली पुलिस द्वारा 48 घंटे के अंदर ही झांसी गांव के युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही एक असलहा और तीन कारतूस भी बरामद किए गए हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चंदौली पुलिस टीम व एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से मुकदमा अपराध संख्या 165/2024 धारा 352/109/61(2)/3(5) BNS-2023 व बढोत्तरी धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना व जनपद चंदौली से सम्बन्धित अभियुक्त कन्हैया पासवान और जितेन्द्र पासवान को धर दबोचा है।
चंदौली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इनको 1 अवैध असलहा 2 जिन्दा कारतूस व 1 खोखा कारतूस के साथ नौबतपुर पिकेट से 100 मीटर उत्तर पूर्व की तरफ रोड से गिरफ्तार कर लिया गया । बाद गिरफ्तारी थाना स्थानीय द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

गिरफ्तार कन्हैया पासवान द्वारा पूछताछ में घटना के बारे में बताया कि माह फरवरी में हमारे ही गांव के श्याम सुन्दर पुत्र विरेन्द्र पाल से हम लोगों का विवाद हो गया था। वे लोग मुझे और जितेन्द्र को मारे पीटे थे। जिसकी सूचना हम लोग थाने पर नहीं दिया था, लेकिन हम लोग उस बात का बदला लेने के लिये कन्हैया पासवान, जितेन्द्र पासवान, विशाल पुत्र अमर नाथ व आकाश उर्फ बादल पुत्र विजय पासवान निवासी नौबतपुर थाना सैयदराजा मिलकर श्यामसुन्दर पाल को जान से मारने का प्लान तैयार किये थे।

अभियुक्तों ने बताया कि प्लान के मुताबिक दिनांक 23 जुलाई 2024 को कन्हैया पासवान, जितेन्द्र पासवान व विशाल द्वारा 1 अपाचे बाइक से श्यामसुन्दर के नजदीक जाकर पीछे से गोली मार दी।  श्याम सुन्दर साइकिल से गिर गया। आसपास धान की रोपनी कर रहे बहुत से लोग तेज तेज से चिल्लाने लगे और हम लोगों की तरफ आने लगे कि हम तीनों लोग मोटर साइकिल से बबुरी की तरफ जाने वाले रोड की तरफ भागे। वहां से नवहीं पुलिया व भगवानपुर पुलिया होते हुये नौबतपुर चले गये।

इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, एसओजी व सर्विलांस टीम, उप निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक रावेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल सुनील सिंह, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, कांस्टेबल मोहित शर्मा सम्मलित रहे।