नाबालिग के साथ बलात्कार के मामले में 2 अरेस्ट, मुगलसराय पुलिस ने सुभाष पार्क के पास किया गिरफ्तार
कोतवाली में दर्ज था पास्को एक्ट के तहत मुकदमा
दोनों एक ही मुहल्ले के निवासी
नाबालिक लड़की के साथ रेप करने का है मामला
चंदौली जिले के मुगलसराय थाना कोतवाली के अंतर्गत एक नाबालिक लड़की के साथ रेप करने के मामले में 2 लोगों को पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। मुगलसराय पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताते चलें कि मुगलसराय सुभाष पार्क के पास समय 1:00 बजे पास्को एक्ट से संबंधित वंचित दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसमें से एक सत्यम गोंड उर्फ सुनील गोंड पुत्र बिहारी गोंड निवासी मोहल्ला वार्ड नंबर 9 अलीनगर और दूसरा अक्षय ठठेरा पुत्र राधे ठठेरा निवासी मोहल्ला वार्ड नंबर 9 अलीनगर चंदौली के रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के बाद दोनों के खिलाफ पंजीकृत अभियोग में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
इस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में दीनदयाल पांडेय, योगेंद्र सिंह यादव, प्रहलाद यादव, रोहित यादव शामिल रहे।