चोरी की बाइक से साथ दो बिहार के चोर अरेस्ट, कंदवा पुलिस ने भेजा जेल
मुखबिर की सूचना पर चौधरी ढाबा से गिरफ्तार
भभुआ इलाके के रहने वाले हैं दोनों चोर
एक साथ मिलकर करते हैं चोरी
बताया जा रहा है कि एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में वाहन चोरों व वांछितों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 8 मार्च 2024 को थाना प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरुप आदर्श के साथ थाना कंदवा पुलिस द्वारा गठित टीम की सहयोग से इनको धर दबोचा गया है।
पुलिस ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर चौधरी ढाबा के पास से समय 11.10 बजे के पास चेकिंग के दौरान कन्दवा पुलिस द्वारा 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ दो अभियुक्तों को पकड़ा। इसमें एक का नाम विजय कुमार पुत्र बंशु बिन्द निवासी गोराईपुर थाना भभुआ जिला कैमूर और दूसरे का नाम रविन्द्र कुमार पुत्र सियाराम बिन्द निवासी ग्राम गोराईपुर थाना भभुआ जिला कैमूर भभुआ बिहार है। दोनों नवयुवक हैं और साथ में मिलकर चोरी किया करते हैं।
घटना करने का तरीके के बारे में बताया कि विजय अपने साथी रविन्द्र कुमार के साथ मिलकर ग्राम कोदई से मोटर साइकिल चोरी किया था। उपरोक्त मोटर साईकिल के सम्बंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या- 11/2024 धारा 379/411 आईपीसी से सम्बंधित है, जिसके बाद वाहन का निरीक्षण किया गया तो नंबर प्लेट गायब थी। नबंर प्लेट के बारे में पूछने पर बता रहे है कि वे लोग नम्बर प्लेट को निकाल कर किसी अन्जान जगह पर फेंक दिये हैं।
बरामद मोटर साईकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस का चेचिस नम्बर MBLHAW121MHGA1152 व इंजन नम्बर HA11EDMHG18112 है। मौके पर मुकदमा वादी को बुलाकर पकडे गये मोटरसाईकिल की पहचान करायी गयी तो मुकदमा वादी छोटे लाल द्वारा बताया गया कि यह मेरी मोटर साईकिल है। पूछताछ पर अभियुक्त विजय व रविन्द्र उपरोक्त द्वारा बताया गया कि पूरी घटना हम दोनों लोग मिलकर करते हैं।
इनकी गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरुप आदर्श के साथ उपनिरीक्षक राजेश कुमार और सिपाही अजय कुमार, शंकर, मनीष कुमार यादव शामिल थे।