नौबतपुर में तेज रफ्तार कार ने दो किसानों को कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने खेत से वापस लौट रहे 2 किसानों को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
 

नौबतपुर में तेज रफ्तार कार ने दो किसानों को कुचला

दोनों किसानों की की मौके पर ही मौत
 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नौबतपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने खेत से वापस लौट रहे 2 किसानों को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार सवार लोग मौके से भाग निकले। हालांकि उनको बिहार के मोहनिया इलाके में टोल टैक्स के पास पकड़ लिया गया है।

 बताया जा रहा है कि इस घटना की सूचना मिलते ही दोनों के परिवार में कोहराम मच गया मौके पर भारी भीड़ भी जुड़ गई, जिसके चलते नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने दोनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर ली है।

 स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर के रहने वाले 65 वर्षीय मंगला राय और 58 वर्षीय मिठाई पासवान हर रोज की तरह अपने अपने खेत को देखकर वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वह नेशनल हाईवे के पास पहुंचकर सड़क को क्रास कर रहे थे तभी तेज रफ्तार कार उनको कुछ चलते हुए आगे की ओर भाग गई। इससे मौके पर ही मंगला राय और मिठाई पासवान की मौत हो गई।

घटनास्थल पर पहुंचे विधायक सुशील सिंह व अन्य

 इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और परिजन सड़क पर पहुंच गए और देखते ही देखते भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। मौके पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कार चालक को बिहार के मोहनिया टोल टैक्स पर गिरफ्तार कर लिया है।

 दोनों शनिवार की शाम छह बजे के लगभग खेत देखकर नेशनल हाईवे के किनारे से घर जा रहे थे। वह जैसे ही कर्मनाशा नदी पुल के पास पहुंचे, वाराणसी की ओर से तेज रफ्तार क्रेटा कार से दोनों को ज़ोरदार टक्कर लग गया। कार की गति इतनी तेज थी की मंगला सिंह को घसीटते हुए लगभग बीस मीटर तक लेकर चली गई। घटना के बाद दोनों किसानों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही घटना स्थल पर कार का टूटा बम्पर बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिजन पहुंच गये। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहार की तरफ जाने वाले लेन को जाम कर दिया। जिससे बिहार की तरफ जाने वाले लेन पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी। सूचना पर पहुंचे कोतवाल उदय प्रताप सिंह ने व प्रधान पति बबलू जायसवाल ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर उचित मुआवजे दिलाने की बात कहकर शांत कराया।

 पुलिस ने फिलहाल लोगों को पोस्टमार्टम के लिए मनाते हुए लाश को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।