North East एक्सप्रेस के AC कोच से दो तस्कर अरेस्ट, सोने 44 बिस्किट बरामद

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर राजस्व खुफिया निदेशालय (वाराणसी) की टीम ने खुफिया सूचना पर बुधवार को छापा मारा। इस टीम ने नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से दो तस्करों को गिरफ्तार कर 44 सोने के बिस्किट बरामद किया। विभाग ने सोने की कीमत दो करोड़ 84 लाख रुपये
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर राजस्व खुफिया निदेशालय (वाराणसी) की टीम ने खुफिया सूचना पर बुधवार को छापा मारा। इस टीम ने नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच से दो तस्करों को गिरफ्तार कर 44 सोने के बिस्किट बरामद किया। विभाग ने सोने की कीमत दो करोड़ 84 लाख रुपये आंकी है।

बताया जा रहा है कि ये तस्कर म्यांमार के रास्ते आए सोने को तस्करी करके गुवाहाटी से कानपुर ले जा रहे थे। गिरफ्तार तस्कर व बरामद बिस्किटों को टीम अपने साथ वाराणसी ले गई।

डीआरआइ टीम को सूचना मिली कि गुवाहाटी से नई दिल्ली जा रही नार्थ ईस्ट ट्रेन से दो व्यक्ति सोना लेकर आ रहे हैं। पीडीडीयू जंक्शन पर ठहराव होने के मद्देनजर टीम सुबह ही जंक्शन पर पहुंच गई। ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही अधिकारियों ने बी-1 के एसी कोच में यात्रियों की तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान संदिग्ध दो व्यक्तियों के सामान चेक करने के बाद उनकी तलाश ली गई तो जींस पैंट से सोना बरामद किया गया। पूछताछ में तस्करों ने बताया वे 44 सोने के बिस्किट म्यांमार से गुवाहाटी लेकर आए, वहां से कानपुर जा रहे थे। टीम ने बरामद सोना जब्त कर लिया और दोनों तस्करों को पूछताछ के लिए वाराणसी ले गई। जंक्शन से करोड़ों का सोना बरामद होने की चर्चा पूरे दिन रही। गिरफ्तार तस्करों में मोहम्मद फारूख व मोहम्मद हैदर मणिपुर (लीलांग) के निवासी हैं। डीआरआइ टीम में इंटेलिजेंस अफसर लेखराज मुकुंद सिंह, आनंद विक्रम, श्याम बिहारी आदि शामिल थे।

जींस में छिपा रखा था सोना

तस्कर तस्करी के सामानों को पहुंचाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं। अभी तक जूता या बेल्ट में सोने को छुपाकर ले जाने की बात सामने आई थी। बुधवार को जंक्शन से बरामद सोने को तस्करों ने जींस पैंट में छिपाया था। शरीर की तलाशी के दौरान यह बरामदगी हुई।