चंदौली जिले के महुंजी गांव में चली गोली, दो लोग घायल, फायरिंग करने वाले की भी पिटाई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के रामपुर चौकी के महुंजीगांव में चकरोड विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई कहासुनी के दौरान एक पक्ष द्वारा गोली मारकर दो लोगों को जख्मी कर दिया गया है । वहाँ मौजूद लोगों ने गोली मारने वाले को पकड़ कर जमकर पिटाई कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी लाई, जहां घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।
जानकारी के अनुसार महूजी गांव में चकरोड की पैमाइश के दौरान उपजे विवाद में देर शाम एक पक्ष द्वारा गोली मार कर मौके पर मौजूद दो लोगों को गंभीर रुप से घायल कर दिया।
लोगों की मानें तो महुंजी गांव के प्रधान बृजेश यादव द्वारा जिस चकरोड की पैमाइश करायी जा रही थी। वहीं चकरोड से सटे हुए अशोक सिंह का खेत है, जिसमें ग्राम प्रधान से विवाद के बाद अशोक सिंह के पुत्र धनंजय सिंह द्वारा गोली मारी गयी। जिसमे मौके पर मौजूद लक्ष्मण बिंद 35 वर्ष व राजू बिंद 23 वर्ष पुत्रगण रामधीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने गोली मारने वाले युवक धनंजय सिंह को जमकर पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं भीड़ ने गोली मारने वाले युवक की जमकर धुनाई करने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस द्वारा घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी ले जाया गया जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
सूचना पर गांव में अपर पुलिस अधिक्षक प्रेमचंद व सीओ सकलडीहा जगत कन्नौजिया भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए।