रास्ते के विवाद में दादा और पोते को लाठी-डंडों से पीटा, हालत गंभीर होने पर हो रहा इलाज

इसी रंजिश के कारण सोमवार को खेत में काम करने के दौरान समूह में लाल साहब, चिरंजीवी, अमेरिका, राम कृत, संतोष और दूधनाथ लाठियां लेकर आ धमके और गाली गलौज करने लगे।
 

अमदहां चरनपुर गांव में मारपीट की घटना

अधेड़ की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराकर हो रहा इलाज

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के अमदहां चरनपुर गांव में रास्ते के विवाद की रंजिश में हमलावरों ने एक अधेड़ की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। पोता जब बचाने पहुंचा तो उन्हें भी जख्मी कर दिया। दादा- पोते को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 नौगढ़ थाना क्षेत्र के अमदहां चरनपुर निवासी श्यामसुंदर केशरी (65) ने थाना पुलिस को बताया कि भूमिधरी जमीन में शौच जाने के लिए कुछ लोग आने- जाने के लिए जबरदस्ती रास्ते की मांग कर रहे हैं। रास्ते से आने -जाने, फसल नष्ट होने का  विरोध करने पर लाल साहब और उसके पाटीदार समेत अन्य लोग मारपीट करने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते रहे हैं।

इसी रंजिश के कारण सोमवार को खेत में काम करने के दौरान समूह में लाल साहब, चिरंजीवी, अमेरिका, राम कृत, संतोष और दूधनाथ लाठियां लेकर आ धमके और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठियों से पिटाई कर दी, बचाव में आए मेरे पोते राहुल केसरी को भी पीटा। गांव के कई लोगों के आने पर हमलावर धमकी देकर भाग निकले। ‌

 पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ‌ थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि विवाद के कारण की जांच पड़ताल की जा रही है और उसी के हिसाब से कार्रवाई होगी।