नौली गांव के पूर्व प्रधान को गोली मारकर लूटने वाले दो युवक अरेस्ट
 

पुलिस को सूचना मिली कि जमुर्खा नगर के पास बैंक शाखा के बाहर दो संदिग्ध युवक मौजूद है। ऐसे में पुलिस टीम सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंच युवकों की घेराबंदी कर दिया। लेकिन इसी बीच एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
 

 हेतमपुर गांव निवासी प्रवीण पांडेय व अमूल पांडेय अरेस्ट

लूट की घटना में थे शामिल

भाग रहे एक साथी को धानापुर पुलिस ने दबोचा


चंदौली की धीना थाने की पुलिस ने शुक्रवार को जमुर्खा नगर के पास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के समीप से दो युवक को तमंचे के साथ दबोच लिया, जबकि पुलिस को देखकर उसका साथी मौके से फरार हो गया। जिसे सूचना के बाद धानापुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास 4 हजार से अधिक नकदी और तमंचा बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने बताया कि पिछले चार फरवरी को दोनों ने सकरारी गांव के समीप नौली गांव के पूर्व प्रधान को गोली मारकर 57 हजार रुपयों की नकदी भरा बैग लूट लिया था।

पुलिस को सूचना मिली कि जमुर्खा नगर के पास बैंक शाखा के बाहर दो संदिग्ध युवक मौजूद है। ऐसे में पुलिस टीम सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंच युवकों की घेराबंदी कर दिया। लेकिन इसी बीच एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इसी बीच पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया। जिसकी शिनाख्त धानापुर थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव निवासी प्रवीण पांडेय के रूप में हुई। इसके बाद धीना पुलिस की सूचना पर धानापुर थाने की टीम ने बीच रास्ते में भाग रहे युवक को दबोच लिया। जिसकी शिनाख्त हेमतपुर गांव के अमूल पांडेय उर्फ राहुल पांडेय के रूप में हुई।

लूट की घटनाओं को आरोपी ने स्वीकारा
पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि पिछले फरवरी माह में धानापुर थाना क्षेत्र के सकरारी के पास नौली गांव के पूर्व प्रधान से 57 हजार रुपयों की लूट किया था। धीना थानाध्यक्ष हरिचन्द्र सरोज, धानापुर थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, शिवबाबू यादव, हरिनाथ यादव, शशिकान्त, हरेंद्र यादव, वीरेन्द्र पाल, घनश्याम, नारायण, दिनेश पटेल शामिल रहे।