सैयदराजा पुलिस ने पकड़े दो शातिर पशु तस्कर, कंटेनर से करते थे तस्करी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया तथा 23 राशि गोविंश व एक अदद कन्टेनर ट्रक भी बरामद किया गया ।
बताते चले की पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार जनपद मे पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर प्रेमचन्द्र क्षेत्राधिकारी सदर कुंवर प्रभात सिंह के निर्देश पर पशु तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक लक्षमण पर्वत की अगुवाई में सैयदराजा पुलिस को उस समय बडी सफलता मिली जब दो शातिर पशु तस्कर द्वारा एक कन्टेनर ट्रक मे 23 राशि गोविंशको लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल वद्ध हेतु बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।
उ0नि0 सत्यनारायण शुक्ला मय हमाराहियान द्वारा आज समय करीब 19.10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0स0 11/2021 धारा धारा 3/5ए/5बी/8 गोवाद्ध नि0 अधि० व 11 पशु क्रूरता अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई ।
इस दौरान परवेज आलम पुत्र रिसाबुल हसन निवासी ग्राम टेमरपुर थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद , रईश पुत्र शहाबुद्दीन निवासी ग्राम समललेढा थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया।
इनके पासे से 23 राशि गोवंश (05 राशि गाय व 18 राशि साड़) व एक अदद कन्टेनर नम्बर UK08CA049 भी बरामद किया गया ।
इस मौके पर पुलिस टीम में लक्षमण पर्वत, सत्यनारायण शुक्ला, अलनि कुमार सिंह, अरशद खां, सोनू सिंह, हरिकृष्ण कुमार उपस्थित रहे ।