बिहार बार्डर से दो पशु तस्कर गिरफ्तार, 8 जानवर भी बरामद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा थानाक्षेत्र के नौबतपुर स्थित चेकपोस्ट पर मंगलवार की अपराह्न पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर नाकेबंदी कर पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे एक पिकअप से 8 मवेशियों को बरामद कर पिकअप को कब्जे में लेकर पशुओं को गोशाला भेजने के साथ ही गिरफ्तार दोनों पशु तश्करों को पशुक्रूरता सहित सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार एक पिकअप से 8 पशुओ को बंगाल ले जाने की मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने नौबतपुर चेकपोस्ट पहुंचकर नाकेबंदी कर दी। सभी वाहनों का सघन जाँच शुरू कर दिया, जहां एक पिकअप को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालकों ने गाड़ी की रफ़्तार तेज कर भागने का प्रयास करने लगे। पहले से मुश्तैद पुलिस ने पिकअप को आगे घेरकर पकड़ लिया, जिसमे दो पशु तश्कर को भी गिरफ्तार किया।
पकडे गए पिकअप से 8 मवेशी को बरामद कर सभी को गोशाला भेज दिया। वहीं गिरफ्तार पशु तस्कर रंगीले निवासी रेवसा गांव थाना अलीनगर व अक्षयवर यादव अलीनगर निवासी को सम्बंधित धाराओ में जेल भेज दिया ।