तमंचा व कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, पिकअप सहित चार गोवंश भी बरामद
चंदौली जिले के कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चार गोवाशों को बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त के पास से 315 बोर का दो तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना मिली तभी चौकी प्रभारी मंडी व मय फोर्स बड़े साहब ढाबे के सामने थाना वह जिला चंदौली से एक पिकअप बरामद किया गया। जिसमें चार गोवंशो को बरामद किया गया इसके साथ ही दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध गौ तस्करी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में कोतवाल थाना प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया कि मोहम्मद इरशाद पुत्र मोहम्मद उमर निवासी राजपुर रायापुरवा जिला कानापुर देहात तथा संतोष कुमार पुत्र अच्छे लाल निवासी श्रीगंज रामपुर बंतरा थाना नंदगंज जिला गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से एक पिकअप वाहन संख्या UP 65ET 9250 बरामद हुई है तथा दो तमंचा व दो कारतूस भी बरामद हुआ है 315 बोर का। साथ ही इनके कब्जे से 4 गोवंशो को मुक्त कराया गया है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, उपनिषद अशोक सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील सिंह, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार पांडेय सम्मिलित रहे।