एक बार फिर पुलिस की हुई पिटाई, दो पुलिसकर्मी हुए घायल, जानिए क्या है पूरा मामला
सादी वर्दी में गांव पहुंचे थे सिपाही
आपसी विवाद के दौरान चले लाठी डंडे
दो पुलिसकर्मियों समेत 3 लोग घायल
जिला अस्पताल में घायलों का चल रहा है इलाज
चंदौली जनपद में आए दिन पुलिस कर्मियों की पिटाई का मामला बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के गोरारी गांव में सिविल ड्रेस में मौका मुआयना करने गए दो पुलिस कर्मियों पर मुलजिम पक्ष द्वारा हमला कर दिया गया, जिसमें दोनों पुलिसकर्मी विशाल और शैलेश घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों का उपचार जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के गोरारी गांव में रविवार को भारतमाला एक्सप्रेसवे में जमीन जाने पर दोनों भाइयों के बीच में पैसा को लेने के लिए विवाद हो गया था, जिसमें जसवंत ने लक्ष्मण की पत्नी व बहन को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था। दोनों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। इसी मामले में दो पुलिसकर्मी विशाल और शैलेश मौका मुआयन करने के लिए सोमवार को गोरारी गांव गए थे, जिस पर जसवंत और लक्ष्मण दोनों भाइयों द्वारा मौके पर ही मारपीट किया जाने लगा।
बताया जा रहा है कि मौके पर पुलिस बीच बचाव करने का प्रयास कर रही थी, तभी मुलजिम पक्ष जसवंत द्वारा लाठी से दोनों पुलिसकर्मियों पर प्रहार कर दिया गया, जिससे एक पुलिसकर्मी का पैर फैक्चर हो गया। वहीं जसवंत का भाई लक्ष्मण भी जसवंत को मारकर घायल कर दिया। उसका भी उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
इसके पहले भी पुलिसकर्मियों की पिछले महीने पिटाई का मामला प्रकाश में आया था, जहां शहाबगंज थाने में वसूली के दौरान ट्रैक्टर से एक व्यक्ति की कुचल जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाकर पुलिस कैमियो की पिटाई किया गया था। वहीं बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर चौकी इंचार्ज को भी बंधक बनाकर पिटाई की गई थी। वहीं सदर कोतवाली क्षेत्र के बर्थरा गांव के समीप ट्रैक्टर से वसूली के दौरान भी ट्रैक्टर चालक द्वारा पुलिसकर्मी से मारपीट करते देखा गया था। कुछ महीनों में पुलिसकर्मियों के पिटाई का यह चौथा मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में बबुरी थाना अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे ने बताया कि दो पुलिसकर्मी गोरारी गांव रविवार को हुई घटना के संबंध में जांच करने के लिए गए थे उसी दौरान दोनों पक्ष द्वारा आपस में मारपीट किया जाने लगा, जिस पर पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव करने की कोशिश की। तभी मुलजिम पक्ष द्वारा पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया गया। इसको बाद दोनों पुलिस कर्मियों का जिला चिकित्सालय में उपचार कराया जा रहा है। वहीं मुल्जिम पक्ष पर उसके भाई द्वारा भी प्रहार किया गया है। वह भी घायल है। उसका भी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।