बलुआ पुलिस ने 2 वारंटियों को भेजा जेल, घर से पकड़े गए दोनों वारंटी
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार की सख्ती पर तेजी
बलुआ पुलिस ने की तेज कार्रवाई
नादी व कांवर गांव से पकड़े दो वारंटी
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार अपराधियों व वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान दो वारंटियों को गिरफ्तार करने में बलुआ पुलिस को सफलता मिली है। दोनों को अलग अलग मामलों में पुलिस ने घर से अरेस्ट करके जेल भेजा है।
बताया जा रहा है कि वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान रविवार को पुलिस ने दीना राजभर पुत्र दुखहरण राजभर को कांवर गांव से गिरफ्तार किया। उसकी पुलिस को मुकदमा अपराध संख्या 1142-2017 में तलाश थी। इसके अलावा एक और वारंटी भानु यादव पुत्र हरी विलास यादव को उसके गांव नादी से गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ 2009 में मुकदमा अपराध संख्या 151 दर्ज किया गया था। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद बलुआ पुलिस ने कोर्ट में पेश करके दोनों वारंटियों को जेल भेज दिया है।
इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अभिषेक शुक्ला के साथ-साथ अनिल कुमार यादव व सिपाही राम बिहारी सिंह व फारूख भी शामिल थे।