दो वारंटियों को पुलिस ने दबोचा, अलग अलग जगहों से अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी        ​​​​​​​

चंदौली जिले के कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही बलुआ पुलिस टीम द्वारा भी एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है ।
 

चंदौली कोतवाली और बलुआ पुलिस ने की कार्रवाई

जारी है वारंटियों को पकड़ने का सिलसिला

जानिए किस मामले में थे वांछित

चंदौली जिले के कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही बलुआ पुलिस टीम द्वारा भी एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है । दोनों थानों पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बलुआ पुलिस टीम द्वारा अशोक मल्लापुर पुत्र रामजीत निवासी बलुआ थाना बलुआ जनपद चंदौली संबंधित NBW  मुकदमा नंबर 02000/17 NCR NO - 43/2004 धारा 323/504/ भारतीय दंड विधान थाना बलुआ जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है । 

इसी क्रम में चंदोली कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चंद्रशेखर यादव पुत्र गामा यादव निवासी नसीरपुर थाना व जिला चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। इस अभियुक्त के विरुद्ध 140/24 धारा 147,148, 323, 504, 506, 308, 120 बी भारतीय दंड विधान के तहत कोतवाली चंदौली में मुकदमा पंजीकृत था।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में गगन राज सिंह प्रभारी निरीक्षक चंदौली, उप निरीक्षक राजेश यादव, हेड कांस्टेबल रविंद्र यादव सम्मिलित रहे तथा बलुआ थाने से प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा और उपनिरीक्षक कैलाश नाथ सिंह सम्मिलित रहे।