इलिया व मुगलसराय पुलिस ने 2 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
 

चंदौली जिले में अपराधियों व अराजकतत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चन्दौली पुलिस की ताबड़तोड़ सख्त कार्रवाई हो रही है । वारंटी एवं शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

 

दो अलग-अलग मामलों में वांछित

दो वारंटियों को गिरफ्तार करके भेजा जेल

इलिया पुलिस व मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने किया अरेस्ट

चंदौली जिले में अपराधियों व अराजकतत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चन्दौली पुलिस की ताबड़तोड़ सख्त कार्रवाई हो रही है । वारंटी एवं शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।


बताते चले कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली, डॉ0 अनिल कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आज जनपद के थाना मुगलसराय व इलिया द्वारा 02 वारंटियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई। मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा वारंटी अभियुक्त बबलू पुत्र रसूल निवासी कसाब महल थाना मुगलसराय जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। तथा इलिया पुलिस टीम द्वारा वारंटी अभियुक्त प्रभु दयाल यादव पुत्र हरदेव यादव निवासी ग्राम जिगना थाना इलिया जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है। 


जनपद के विभिन्न थानों द्वारा गिरफ्तार किए गए वारंटियों का विवरण निम्नवत है:-


थाना मुगलसराय

 बबलू पुत्र रसूल निवासी कसाब महाल  थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली 
(मु0न0-5110/03 अ0स0 26/1994 धारा-323/325/504 भादवि)

थाना इलिया 

प्रभू दयाल यादव पुत्र हरदेव यादव निवासी ग्राम जिगना थाना इलिया जनपद चन्दौली 
(मु0नं0 1177/07 धारा 323/504/506/325)