सैयदराजा पुलिस ने घर से पकड़े 2 वारण्टी, दो मामलों में जारी था वारंट
वारंटियों को खिलाफ जारी है अभियान
सैयदराजा पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
कोर्ट में पेश करके भेजा जेल
चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इन दोनों को क्रमशः निरीक्षक अरविंद कुमार यादव और उपनिरीक्षक धर्मेंद्र प्रसाद ने अपने हमराहियों के साथ दबिश देते हुए गिरफ्तार किया है।
चंदौली के एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सैयदाराजा थाना प्रभारी अरविन्द कुमार यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आफताब आलम मय ने वारण्टी अभियुक्त सलामत उर्फ पिन्टू पुत्र अकबाल हुसैन को पकड़ा है। यह वारंटी सैयदराजा नगर पंचायत के वार्ड नं. 2 से पकड़ा गया। पुलिस ने सैयदराजा में उसके घर से दिनांक 13 जुलाई को गिरफ्तार किया। यह माननीय न्यायालय के मुकदमा नंबर 1941/04 मु0अ0सं0 101/04, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में वारंटी था।
इसके अलावा उपनिरीक्षक धर्मदेव प्रसाद ने अपने हमराहियों के साथ वारण्टी अभियुक्त दयाशंकर सिंह पुत्र किशुनदेव को पकड़ा। सुण्डेहरा गांव का रहने वाला वारंटी दिनांक 13 जुलाई को सुण्डेहरा से गिरफ्तार किया गया। यह न्यायालय के मुकदमा नंबर 4153/04 मु0अ0सं0 136/04, धारा 406,504,506, भा0द0वि0, में वारंटी बताया जा रहा था। उपरोक्त दोनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आफताब आलम व धर्मदेव प्रसाद के साथ हेड कांस्टेबल विपलेश राय, मनोज गुप्ता, मो. नसीरूद्दीन हुमायूं, रामबाबू राजभर, अजीत मिश्रा शामिल थे।