मुगलसराय पुलिस ने 2 वारण्टियों को भेजा जेल, घर से किया गया गिरफ्तार
 

दिनांक 22.07.2024 को वारण्टी सूरज डोम उपरोक्त को उनके घर राममंदिर कस्बा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली जिसको उक्त वारण्ट दिखाकर अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस लिया गया। 
 

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने 2 वारण्टियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। दोनों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में वारंट जारी थे।  

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक हेमन्त कुमार यादव  ने हमराहियों के साथ मिलकर दोनों को पकड़ा है।

1. एनबीडब्लू मुकदमा नंबर- 2299/03 अपराध संख्या- 255/03 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मुगलसराय पेशी बनाम अभियुक्त दया सिंह पुत्र अशर्फी बिन्द निवासी बुद्धवारे बबुरी थाना बबुरी जनपद चन्दौली के घर आया वारंटी उपरोक्त घऱ पर मौजूद मिला जिसको उक्त वारण्ट दिखाकर अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस लिया गया ।

2. वारण्टी सम्बन्धित वाद संख्या 45/2010 अपराध संख्या- 579/09 धारा 8/20 NDPS ACT भादवि थाना मुगलसराय चन्दौली बनाम अभियुक्त  सूरज डोम पुत्र रामचन्द्र डोम निवासी राममंदिर  थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली राममंदिर कस्बा मुगलसराय चन्दौली की गिरफ्तारी दिनांक 22.07.2024 को वारण्टी सूरज डोम उपरोक्त को उनके घर राममंदिर कस्बा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली जिसको उक्त वारण्ट दिखाकर अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस लिया गया।  आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।  

इनको गिरफ्तारी करने  वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह के साथ उपनिरीक्षक हेमन्त कुमार यादव, कांस्टेबल भूपेश कुमार व चन्दन सिंह शामिल थे।