शहाबगंज पुलिस ने दो वारंटियों को पकड़ा, चकिया कोर्ट से जारी था वारंट
चंदौली जिले के थाना शहाबगंज पुलिस द्वारा दो वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंटी जारी किया गया था और काफी दिनों से पुलिस को इसकी तलाश थी।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना शहाबगंज पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया जनपद चन्दौली द्वारा निर्गत वारंट के क्रम में मुक़दमा नंबर 72/1999 धारा 147,323,504,506 भारतीय दंड विधान थाना शहाबगंज मे वारंटी 1. श्रीप्रकाश पुत्र श्याम बिहारी चौरसिया 2. चन्द्रशेखर पुत्र श्याम बिहारी चौरसिया निवासीगण ग्राम विशुनपुरा थाना शहाबगंज को आज वारंटीगण के घर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संतोष कुमार, उप निरीक्षक कमलाकान्त, हेड कांस्टेबल सुरेश सिंह द्वितीय सम्मलित रहे ।