देशी व अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार, बलुआ व इलिया पुलिस ने भेजा जेल

वहीं दूसरे मामले में 23 शीशी अवैध देशी शराब के साथ बलुआ पुलिस ने चेकिंग के दौरान ग्राम मुकुन्दपुर के पास से अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र स्व. देवेन्द्र कुमार को पकड़ा है। वह 23 शीशी (200 एमएल) नाजायज देशी शराब के साथ कहीं जा रहा था।
 

इलिया पुलिस ने समदा पुलिया के पास पकड़ा

बलुआ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम मुकुन्दपुर के पास दबोचा

आबकारी अधिनियम के तहत दोनों गए जेल

चंदौली जिले की इलिया पुलिस ने समदा पुलिया के पास व थाना बलुआ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम मुकुन्दपुर के पास दो अलग- अलग मामलों में दो शराब की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि आला अधिकारियों के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक इलिया के फरमान पर उपनिरीक्षक अरुण कुमार पाठक ने 23 सितंबर को पकड़ने में उस समय सफलता मिली जब वह 48 पीस 8 PM  टेट्रा पैक अग्रेजी शराब (मात्रा प्रत्येक 180 ML) कुल 8 लीटर 640 ग्राम शराब को अवैध तरीके से बेचने हेतु बिहार राज्य की ओर लेकर जा रहा था। उसे समदा पुलिया के पास पकड़ लिया गया। इसके बाद थाने में मुकदमा अपराध संख्या 122/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित की जा रही है।


 पकड़े गए अभियुक्त का नाम निराला मौर्या पुत्र रामसखा है। यह चंदौली जिले के चकिया थाने के पचफेडिया गांव का रहने वाला है। इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज,  उपनिरीक्षक अरुण कुमार पाठक के साथ सिपाही  धर्मेन्द्र यादव व सुग्रीव कुमार चौरसिया शामिल थे।

वहीं दूसरे मामले में 23 शीशी अवैध देशी शराब के साथ बलुआ पुलिस ने चेकिंग के दौरान ग्राम मुकुन्दपुर के पास से अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र स्व. देवेन्द्र कुमार को पकड़ा है। वह 23 शीशी (200 एमएल) नाजायज देशी शराब के साथ कहीं जा रहा था। बरामद अवैध देशी शराब के सम्बन्ध में  थाने में मुकदमा अपराध संख्या  212/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार के अलावा सिपाही पवन कुमार व   अरविन्द कुमार यादव शामिल थे।