स्कूल वैन व टाटा सफारी से सैकड़ों लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर  गिरफ्तार
 

शराब तस्करों में रितेश कुमार पुत्र स्वo सरजू सिंह निवासी खोड़या थाना करगहर जिला रोहतास बिहार तथा पप्पू अंसारी पुत्र अनवर अंसारी निवासी नेकरा थाना अगड़े जिला रोहतास बिहार को गिरफ्तार किया गया है।
 

चंदौली से बिहार में अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान शुक्रवार की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह को सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर उ0प्र0 से बिहार राज्य में अवैध शराब ले जा रहे हैं इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व मे नौबतपुर पुलिस चौकी के समीप चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा कि चेकिंग के दौरान मैजिक स्कूल वाहन व टाटा सफारी मे छुपाकर ले जा रहे अंग्रेजी व देशी शराब तथा बीयर बरामद किया गया तथा गिरोह के दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। नाजायज शराब की बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सैयदराजा में आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

शराब तस्करों में रितेश कुमार पुत्र स्वo सरजू सिंह निवासी खोड़या थाना करगहर जिला रोहतास बिहार तथा पप्पू अंसारी पुत्र अनवर अंसारी निवासी नेकरा थाना अगड़े जिला रोहतास बिहार को गिरफ्तार किया गया है।
बरामद की गई शराब की कुल मात्रा 902.40 लीटर  तथा कीमत करीब पांच लाख रूपये अनुमानित है।

चेकिंग में निरीक्षक संतोष कुमार सिंह- प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा ,निरीक्षक श्रीकान्त पाण्डेय, उ0नि0 जमीलुद्दीन खान, उ0नि0 शमशेर बहादुर सिंह,हे0का0 चक्रवर्ती प्रताप सिंह थाना सैयदराजा सामिल रहे।