240 लीटर शराब के साथ पकड़े गए 2 शराब तस्कर, चंदौली पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा
नवहीं पुलिया के पास पकड़े गए दोनों तस्कर
240 लीटर शराब हुयी है बरामद
बिहार की ओर लेकर जा रहे थे शराब
चंदौली जिले में पुलिस के द्वारा दो शराब तस्करों को नवहीं से से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस की चेकिंग देख दोनों भागने लगे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
बताते चलें कि पुलिस के द्वारा अवैध शराब की तस्करी व शराब तस्करी करने वाले गिरोह के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे चलाए जा रहे अभियान में दिनांक 19 जुलाई को उप निरीक्षक सूरज सिंह व अमित मिश्रा अपने सिपाही इंद्रजीत प्रजापति के साथ नवही पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति एक आटों से अवैध शराब लेकर नवही के रास्ते बिहार जा रहा है। इसी बात पर विस्वास कर पुलिस बल द्वारा नवही पुलिया पर चेकिंग के दौरान उक्त आटों को पकड़ लिया गया तथा आटों से 240 अदद 8 पीएम अंग्रेजी शराब फूटी पैंक (43.2 लीटर) बरामद किया गया व 02 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये।
गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-195/ 23 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है और दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
इस गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम व पता आस मोहम्मद पुत्र अदालत साई निवासी मुबारकपुर थाना मोहनिया जिला कैमूर भभूआ बिहार और रिकू सिंह पुत्र ब्रहमदेव सिंह निवासी मुबारकपुर थाना मोहनिया जिला कैमूर भभूआ बताया गया है।
बिहार बरामदगी का विवरण-
1. 240 अदद 8 पीएम अंग्रेजी शराब फूटी पैंक (43.2 लीटर)
2. आटो BR45P5897
इस गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम राजीव कुमार सिंह,सूरज सिंह, अमित कुमार मिश्रा,इंद्रजीत प्रजापति रहे।