मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने पकड़े एक महिला समेत दो शराब तस्कर
बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले हैं तस्कर
दामोदरदास पोखरे के पास से गिरफ्तार
इनके पास से देसी शराब हुयी बरामद
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दामोदरदास पोखरे के पास से एक महिला और एक पुरुष को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दोनो शराब तस्कर बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले हैं और यहां से शराब ले जाकर बिहार में बेचने का काम करते हैं।
बताया जा रहा है कि रविवार को रात्रि में इन दोनों के पास से अवैध शराब बरामद की गई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि पकड़ी गई महिला का नाम दीपा देवी पत्नी मोललाल खरवार है। यह बिहार की रहने वाली है, जबकि इसके साथ पकड़ा गया दूसरा व्यक्ति रामाशीष पुत्र रामदास है। ये भी बिहार के रोहतास जिले का निवासी है।
इन दोनों अभियुक्तों के पास से लगभग डेढ़ सौ सीसी अवैध देसी शराब बरामद हुई हैं। इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया है।
इन को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय, उपनिरीक्षक व रेलवे पुलिस चौकी के इंचार्ज हरिकेश के साथ हेड कांस्टेबल आलोक सिंह व धीरेंद्र यादव शामिल थे।