बिहार में शराब तस्करी करने वाले दो तस्कर अरेस्ट, दोनों बिहार के हैं रहने वाले
 

पुलिस ने दोनों को रोक कर तलाशी ली तो सफेद रंग के झोले में 40 टेट्रा पैक पाउच वाला अंग्रेजी शराब और 45 सीसी ब्लू लाइन देशी शराब पकड़ा गया। जिस पर पुलिस ने शराब तस्कर मुसम्मी सोनू अंसारी तथा बनारसी कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
 

चंदौली जिला की इलिया पुलिस ने कस्बे के दो अलग-अलग जगहों से 40 टेट्रा पैक 8पीएम अंग्रेजी शराब और 45 पाउच ब्लू लाइन देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों बिहार में शराब की तस्करी करते हैं। 

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उपनिरीक्षक अच्छे लाल यादव तथा बाबूराम यादव मय फोर्स कस्बा स्थित काली माता मंदिर के समीप तथा मदरसा के पास चेकिंग कर रहे थे। उसी वक्त दोनों जगहों पर एक-एक व्यक्ति बरहुआ झोला लेकर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को रोक कर तलाशी ली तो सफेद रंग के झोले में 40 टेट्रा पैक पाउच वाला अंग्रेजी शराब और 45 सीसी ब्लू लाइन देशी शराब पकड़ा गया। जिस पर पुलिस ने शराब तस्कर मुसम्मी सोनू अंसारी तथा बनारसी कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

   
 थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति बनारसी कुमार ग्राम भेलाडीह, थाना चांद और मुसम्मी सोनू अंसारी बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा कस्बा का निवासी है। वहीं बनारसी कुमार चांद थाना क्षेत्र के भेलाडीला गांव का रहने वाला है। दोनों तस्कर बिहार में शराब बेचने के लिए ले जा रहे थे। जिन्हें आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।a