कुएं में मिली लावारिस बाइक, जांच में जुटी पुलिस
 

 


चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के चकिया गांव के समीप नहर के किनारे के कुएं में लावारिस स्प्लेंडर बाइक मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है । ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया । पुलिस व ग्रामीणों की मदद से बाइक को कुएं से बाहर निकाला गया है । पुलिस बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।


बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के चकिया गांव के समीप नहर के किनारे कुआं में एक बिना नंबर की काले कलर की स्प्लेंडर बाइक फेंकी गई थी । जिसकी हैंडल को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया । मौके पर पहुंची पुलिस ने उस बाइक को कुएं से बाहर निकाल कर उसकी तहकीकात में जुट गई । जब यह नजारा ग्रामीणों ने देखा तो उन में सनसनी फैल गई और तरह-तरह की बातें भी होने लगी ।


ग्रामीणों में यह भी भय व्याप्त है कि यह बाइक किसकी है और किसने लाकर इस कुएं में फेंकी है। पुलिस इन्हीं सभी मामलों की जांच में जुट गई है।