रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात महिला का शव, ट्रेन से गिरने के कारण हुई है मौत
 

डेढ़गाँव गांव के रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला की ट्रेन से गिरने के कारण आई चोटों से मृत्यु हो गई । महिला की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है ।
 

रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात महिला का शव 

ट्रेन से गिरने के कारण आई चोटों से हुई है मृत्यु

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के डेढ़गाँव गांव के रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला की ट्रेन से गिरने के कारण आई चोटों से मृत्यु हो गई । महिला की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है ।


बताते चलें कि डेढगावा रेलवे फाटक से पश्चिम 300 मीटर खंभा नंबर 714 /13 अपलाइन रेलवे  ट्रैक मिली है महिला अधर्द्ध विच्छिप्त होना बताया जा रहा है। एस आई सुग्रीव गुप्ता ने बताया गुरुवार की शाम 6 बजे के करीब किसी ग्रामीण का फोन आया कि रेलवे ट्रैक पर एक घायल महिला का शव पड़ा है। सूचना पर पहुचीं धीना पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।


पुलिस  के अनुसार महिला हाव भाव से अर्धविच्छिप्त लग रही थी । मृतक महिला के बाएं हाथ पर हुकवासी देवी नाम लिखा है।