खाली पड़ी जमीन पर अज्ञात युवक का मिला शव, हत्या की आशंका
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत मंगलवार की सुबह पड़ाव दांडी क्षेत्र स्थित एक बाउंड्री नुमा खाली पड़ी जमीन पर आते जाते आसपास के लोगों ने लगभग 42 वर्षीय युवक का खून से सना हुआ शव देखा जिससे वहां सनसनी फैल गई और मौके पर काफी लोगों की भीड़ भी जुट गई । वही आसपास के लोगों ने मृतक की शिनाख्त करने की कॉफी कोशिश की मगर शिनाख्त नहीं हो पाई।
बताते चलें कि मृतक का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को वहां फेंक दिया है, वही घटनास्थल पर काफी खून भी गिरा हुआ था घटना की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक चंदौली अमित कुमार,सीओ सदर,एडिशनल एसपी,डॉग स्क्वायड टीम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
इस बाबत पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा बताया गया कि मृतक के सर पर चोट के निशान पाए गए हैं जिसका शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा। वही उस घटना से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रही।
समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी पुलिस मामले की छानबीन कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।