हाईटेंशन बिजली की चपेट में आने से वैष्णवी की मौत, मुआवजे की मांग
चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 6 भराने टोला में मकान के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार से छू जाने के कारण वैष्णवी 16 वर्ष किशोरी की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
बता दें कि सोनभद्र जिला के घोरावल कस्बा की रहने वाली राजेश राजभर की पुत्री वैष्णवी अपनी मां के साथ रक्षाबंधन के दिन मामा मनीष राजभर के घर आई हुई थी। शुक्रवार की सुबह मकान के ऊपर झाड़ू लगा रही थी इसी बीच छत के ऊपर से गुजरे 11000 बोल्ट के हाईटेंशन तार से उसका बाल छू जाने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी, और शव को कब्जे में ले लिया। उधर बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुए हादसा को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
कस्बे वासियों का आरोप है कि छत से गुजरे हाईटेंशन तार को हटाने के लिए बिजली विभाग को कई बार प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है मगर उस पर आज तक अमल नहीं किया गया। जिसके कारण वैष्णवी की मौत हो गई।
घटना के बाद लोग बिजली विभाग के अधिकारियों को जहां कोस रहे हैं वही विभागीय उच्चाधिकारियों से मुआवजे का मांग भी किया है।