इलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश बाबू कुरेशी, 315 बोर के देशी कट्टा व बाइक बरामद
बाबू कुरेशी उर्फ शकील नामक शातिर बदमाश गिरफ्तार
बॉर्डर की मालदह पुलिया पास चेकिंग अभियान में अरेस्ट
मिर्जापुर जिले का रहने वाला है बदमाश
चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत मालदह पुलिया के समीप सोमवार की सुबह पुलिस ने बाबू कुरेशी उर्फ शकील नामक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक देशी तमंचा तथा एक कारतूस बरामद किया गया है।
बताते चलें कि अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए स्थानीय पुलिस की गठित टीम द्वारा उत्तर प्रदेश बिहार प्रांत के बॉर्डर मालदह पुल के पास पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी बीच मुखबिर से सूचना मिला की एक शातिर बदमाश टीवीएस एक्सएल बाइक से बिहार जाने वाला है। जिसके आने का पुलिस इंतजार कर रही थी। इसी बीच एक बाइक सवार आता दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी तमंचा एक कारतूस मिला।
प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार बाबू कुरेशी उर्फ शकील मिर्जापुर जिला के अहरौरा थाना अंतर्गत मानिकपुर गांव का निवासी है। जिसे धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार साहू, दिलीप कुमार, अविनाश यादव रहे।