सैयदराजा पुलिस ने पकड़ी 3 लाख की अवैध शराब, बोलेरो में लादकर ले जा रहा था बिहार
शराब तस्कर विकास सिंह भी अरेस्ट
शहाबगंज इलाके का रहने वाला है विकास
नेशनल हाइवे से पुलिस ने दबोचा
चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस टीम द्वारा एक बोलेरो से बिहार की ओर ले जायी जा रही 432 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलती मिली है। इस दौरान 1 शराब तस्कर को भी पकड़ने में कामयाबी हासिल हुयी है। इस दौरान बरामद की गयी अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 3 लाख रूपए बतायी जा रही है।
जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के अवैध शराब/मादक के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में निरीक्षक अपराध दिलीप कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान ग्राम बरठी कमरौर के पास एनएच 2 हाईवे से एक सफेद रंग की बोलरो से अंग्रेजी शराब ऑफिसर च्वाईन्स ओरिजिनल व्हिस्की बरामद की। इस दौरान कुल 432 लीटर शराब बरामद हुयी है। साथ ही एक शराब तस्कर भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा में मुकदमा अपराध संख्या 202/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि चंदौली जिले से अंग्रेजी शराब को खरीदकर बिहार प्रांत में ऊँचे दामों बेचने के लिए ले जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विकास सिंह उर्फ खड़खड़ पुत्र धीरेन्द्र प्रताप सिंह है। यह ग्राम भुसीकृतपुरवा थाना शहाबगंज, जिला चन्दौली का रहने वाला है।
बरामदगी मे पुलिस टीम में निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव और कांस्टेबल विष्णु दत्त प्रजापति शामिल थे।