रेप में वांछित विकास कुमार अरेस्ट, वीआईपी गेट के पास से पुलिस ने पकड़ा
मुगलसराय कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
वीआईपी रेलवे गेट के पास से किया अरेस्ट
पॉक्सो एक्ट में तल रहा था वांछित
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने महिला संबंधित अपराधों में की जा रही कार्यवाही के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के दौरान पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त विकास कुमार को धर दबोचने में सफलता पायी है। उसको मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने वीआईपी रेलवे गेट के पास से गिरफ्तार किया है। इसके ऊपर पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है और काफी दिनों से पुलिस को इसकी तलाश थी।
मामले में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीन दयाल पाण्डेय ने बताया मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुकदमा अपराध संख्या 260/23 धारा-363/366/368/376/323 /506 भादवि व ¾ व16/17 पाक्सो एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली में वांछित अभियुक्त विकाश कुमार पुत्र स्व. पिन्टू निवासी नगरा बदली थाना छावनी जनपद बस्ती को पकड़ा गया है।
बताया जा रहा है कि 19 वर्षीय विकास की गिरफ्तारी हेतु बार बार दबिश दिया जा रहा था, लेकिन वह फरार हो जा रहा था । मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को समय रात में 1 बजे के आसपास पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय के साथ उपनिरीक्षक नसीबुद्दीन, सिपाही अभय कुमार, अमित सरोज व महिला सिपाही निधि सिंह शामिल थीं।