सारे राह हाकी डंडा लेकर पथराव, गली गलौज का वीडियो हो रहा वायरल
बलुआ पुलिस का दावा की गयी है कार्रवाई
कोचिंग पढ़ने वाले छात्रों से जुड़ा है मामला
हांकी डंडे लेकर गाली गलौज करने की घटना
चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में कुछ लड़कों द्वारा हाकी डंडा लेकर पथराव करते हुए गाली-गलौज देने का वीडियो जोरो पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो चार दिन पुराना है और इसमें पुलिस दो लोगों पर कार्रवाई भी कर चुकी है।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर चर्चा का विषय बना हुआ है। खुलेआम सड़क पर दिनदहाड़े मोटरसाइकिल से आए उपद्रवियों द्वारा पथराव करते हुए हांकी डंडे लेकर गाली गलौज किया जा रहा है ।
इस संबंध में बलुआ थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि कोचिंग में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच का विवाद था, जिसमें एक छात्र के गुट द्वारा दूसरे छात्र के रामगढ़ गांव के घर पर चढ़कर गाली गलौज करते हुए पथराव किया गया है। इस मामले में मुख्य दो आरोपियों पर कार्रवाई भी की जा चुकी है। इसमें अधिकतर छात्र नाबालिक हैं। इसलिए मामले में अधिक कार्रवाई करने के बजाय समझा बुझाकर छोड़ दिया गया है।