हाईटेंशन करेंट की चपेट में आने से विशाल की मौत, तड़प-तड़प कर निकल गयी जान
 

चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के असना गांव में रविवार की दोपहर धागा सीधा करने वाले राड को खड़ा करने के दौरान हाईटेंशन करेंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई।
 

हाईटेंशन करेंट से हादसा 

विशाल की मौत

तड़प-तड़प कर निकल गयी जान
 

चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के असना गांव में रविवार की दोपहर धागा सीधा करने वाले राड को खड़ा करने के दौरान हाईटेंशन करेंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना किशोर के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 

असना गांव निवासी रामराज राम का पुत्र विशाल कुमार (17) गांव में ही दरी व कालीन बनाने वाले कारखाने में दरी व कालीन बनाने का काम करता था। रविवार की दोपहर वह धागा सीधा करने वाले राड को धागा सीधा करने के लिए ऊपर उठा रहा था। इस दौरान ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से राड छू गया और विशाल करेंट की चपेट में आकर राड से चिपक गया। घटना के समय कारखाने में केवल एक और युवक था जिसे घटना की जानकारी नहीं हो सकी। करीब आधे घंटे बाद जब वह कारखाने से बाहर निकला तो राड से सटे विशाल को मूर्छित देखकर शोर मचाने लगा। 

शोर सुनकर लोग मौके पर जुट गए और बांस की सहायता से राड से सटे विशाल को छुड़ाया पर तब तक उसकी झुलस कर मौत हो चुकी थी। रामराज की चार संतानों में विशाल सबसे छोटा था। उससे बड़ा एक भाई व बड़ी दो बहने हैं। किशोर की मौत से उसकी पिता सहित माता चंचल देवी, बहनों और बड़े भाई गोविंद का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। 

इस संबंध में थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।