विशाल पासी पर हैं 26 मुकदमें, जानिए मुटुन यादव को मारने वाले शातिर का पूरा क्रिमिनल रिकॉर्ड 
 

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी चकिया नामेन्द्र रावत के नेतृत्व में चकिया पुलिस व स्वाट टीम चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध बाइक को रोकने की कोशिश की गई।
 

चकिया पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता

मुठभेड़ में 25,000 रुपये का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

गाजीपुर पुलिस की नाक में कर रखा था दम

चंदौली जिले में चकिया पुलिस और स्वाट-सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार तड़के मुरारपुर तिराहे पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात इनामी गैंगस्टर विशाल पासी को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की। आरोपी के कब्जे से 0.32 बोर की पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस द्वारा घायल गैंगस्टर को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया गया है। इस शातिर पर 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

बताते चलें कि गिरफ्तार बदमाश विशाल पासी गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के सिंहोरी गांव का निवासी है, जिस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। वह हाल ही में धानापुर थाना क्षेत्र में हुए राजकुमार यादव उर्फ मुटुन हत्याकांड का मुख्य शूटर था। पुलिस को इस हत्याकांड में उसकी लंबे समय से तलाश थी।

<a href=https://youtube.com/embed/nzEE938GsyU?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/nzEE938GsyU/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी चकिया नामेन्द्र रावत के नेतृत्व में चकिया पुलिस व स्वाट टीम चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध बाइक को रोकने की कोशिश की गई। बाइक पर सवार दो युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक गोली विशाल पासी के पैर में लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा, जबकि उसका साथी अभिषेक सिंह उर्फ पहलवान भागने में सफल रहा।

हत्याकांड में कबूला जुर्म:
गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने साथी अभिषेक सिंह व अन्य के साथ मिलकर 1 मई को धानापुर बस स्टैंड के पास राजकुमार यादव की हत्या की थी। उसने बताया कि हत्या के बाद वे लगातार छिपते फिर रहे थे और भभुआ की ओर भागने की कोशिश कर रहे थे।

गिरफ्तारी के दौरान बरामद वस्तुएं:
* एक पिस्टल .32 बोर
* दो खोखा कारतूस
* तीन जिंदा कारतूस
* हीरो स्प्लेंडर बाइक (UP61AV6626)
* ₹750 नकद


अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
विशाल पासी पर गाजीपुर जिले में हत्या, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था और कई बार जेल जा चुका है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1-मुकदमा अपराध संख्या-645/1999 धारा-323,324,504 भादवि थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
2-मुकदमा अपराध संख्या-366/2002 धारा-3 (1) गैगेस्टर एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
3-मुकदमा अपराध संख्या-333/2002 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
4-मुकदमा अपराध संख्या-153/2008 धारा-302,34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर।
5-मुकदमा अपराध संख्या-161/2008 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
6-मुकदमा अपराध संख्या-330/2008 धारा-3 (1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
7-मुकदमा अपराध संख्या-1045/2008 धारा-3 (1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
8- मुकदमा अपराध संख्या-240/2009 धारा-110-जी सीआरपीसी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
9- मुकदमा अपराध संख्या-356/2010 धारा-110-जी सीआरपीसी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
10- मुकदमा अपराध संख्या-24/2012 धारा-110जी सीआरपीसी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
11- मुकदमा अपराध संख्या- 261/2012 धारा-307, 147, 148,353,332,504,506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर।
12- मुकदमा अपराध संख्या -325/12 धारा-147, 148,323,504,506, 188 भादवि थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
13- मुकदमा अपराध संख्या-326/12 धारा-307, 147, 148,353,332,504,506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
14- मुकदमा अपराध संख्या-356/12 धारा-110जी सीआरपीसी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
15- मुकदमा अपराध संख्या-508/12 धारा-3/4 गुण्डा एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
16- मुकदमा अपराध संख्या -138/14 धारा-147, 148, 149,427,452,504,506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
17- मुकदमा अपराध संख्या-218/14 धारा-110जी सीआरपीसी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
18- मुकदमा अपराध संख्या-64/17 धारा-110 जी सीआरपीसी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
19- मुकदमा अपराध संख्या -146/17 धारा-3/4 गुण्डा एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
20- मुकदमा अपराध संख्या-631/2017 धारा 302,307,504,506, 147, 148, 149, 120-वी भादवि थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर।
21- मुकदमा अपराध संख्या-700/2017 धारा-174-ए भादवि थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
22- मुकदमा अपराध संख्या -06/18 धारा-3 (1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
23- मुकदमा अपराध संख्या -283/2002 धारा-147, 148, 149,302 भादवि थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
24- मुकदमा अपराध संख्या-17/2024 धारा-302, 147,34, 120बी भादवि थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।
25- मुकदमा अपराध संख्या -53/2025 धारा 103(1)/190/191(2)/191(3)/352 बीएनएस थाना धानापुर जनपद चन्दौली।
26- मुकदमा अपराध संख्या -98/2025 धारा-109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली।

मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम
इस अभियान में थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार, स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा, व अन्य पुलिसकर्मी अरविंद भारद्वाज, विजेंद्र सिंह, रामानंद सिंह, प्रेम प्रकाश यादव, अजीत सिंह, गणेश तिवारी और संदीप कुमार शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।