चर्चित मुटुन यादव हत्याकांड के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी है गोली
विशाल पासी है हत्याकांड का शातिर शूटर
चकिया इलाके में पुलिस ने की थी घेराबंदी
मामले में पुलिस 3 अन्य अपराधियों को भेज चुकी है जेल
चंदौली जनपद के चकिया क्षेत्र में बीती रात एक बड़ी आपराधिक घटना का खुलासा हुआ, जब चर्चित मूटून यादव हत्याकांड में शामिल एक आरोपी विशाल पासी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि विशाल पासी अपने किसी मित्र से मिलने चकिया क्षेत्र आया था। इसी दौरान पुलिस को उसके आने की सूचना मिली और उन्होंने इलाके की घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देख विशाल पासी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें विशाल पासी के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे पकड़ लिया गया और तत्काल संयुक्त जिला चिकित्सालय, चकिया में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
विशाल पासी सिहोरी नंदगंज गाजीपुर जनपद का निवासी है और एक हाईटेक शूटर के रूप में जाना जाता है। उसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुटुन यादव की हत्या में उसकी संलिप्तता की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। मुटुन यादव धानापुर क्षेत्र के एक बस मालिक थे, जिनकी हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी थी।
इस मामले में पुलिस पहले ही तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुठभेड़ के समय विशाल पासी के साथ उसका एक और साथी भी मौजूद था, जो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में सघन कांबिंग अभियान चला रही है।इस मुठभेड़ के बाद चकिया क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस टीम को सतर्कता के साथ कार्रवाई करने की सराहना की।
पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ जिले में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम है। घायल आरोपी से पूछताछ के आधार पर जल्द ही फरार साथी की गिरफ्तारी भी संभव है।