नौगढ़ में भैंस नहलाने गए विश्वनाथ की बंधी में डूबने से हुई मौत, मचा हड़कंप
चंदौली जिले में नौगढ़ थाना क्षेत्र के अमृतपुर गांव में भैंस नहलाने गए विश्वनाथ की बंधी में डूबकर मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिवार के सदस्य भी पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद दोपहर बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के वृंदावन निवासी विश्वनाथ (65) पुत्र गंगा बुधवार को सुबह अपनी भैंसों को नहलाने गांव से सटे बंधी ले गया था, भैंसों को धुलने के बाद जब वह वापस निकलने लगा तो, भैंस बगल के ही अरहर के खेत में जाने लगी। उन्हें निकालने के लिए वह आगे बढ़ा तो गहरे पानी में चला गया, जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक देखते -देखते वह डूबते हुए गहरे पानी में समा गया। गांव वालों ने आनन-फानन में बंधी में कूदकर वृद्ध को बाहर निकाला और सीएचसी नौगढ़ ले आए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों ने इसकी सूचना नौगढ़ थाने पर दिया।
आप को बताया दें कि थाना पुलिस नौगढ़ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। उधर बंधी में डूब कर मौत होने की जानकारी मिलते ही गांव- घर में कोहराम मच गया। पिता के शव से लिपट कर मृतक के दोनों पुत्र सूरज (45) और अमीन (32) का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।