शहाबगंज पुलिस टीम को मिली सफलता, न्यायालय के निर्देश पर एक वारंटी को किया गिरफ्तार
चंदौली जिले की थाना शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था और काफी समय से पुलिस को इसकी तलाश थी।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में थाना अध्यक्ष शहाबगंज के कुशल नेतृत्व में थाना शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया चन्दौली द्वारा निर्गत वारंट मुकदमा नंबर 757/97 सरकार बनाम चन्द्रिका वगैरह धारा 26 भारतीय वन अधिनियम थाना चकिया व मुकदमा नंबर 609/96 सरकार बनाम भगवानदास पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम केराडीह थाना शहाबगंज जनपद चंदौली को घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अंगद सिंह तथा हेड कांस्टेबल गुलाब यादव सम्मिलित रहे।