शहाबगंज पुलिस ने 23 साल से फरार वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
 

प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 29 जुलाई 2025 की सुबह 9:30 बजे ग्राम शहाबगंज से छांगुर पुत्र घूरा, उम्र लगभग 70 वर्ष, को गिरफ्तार किया।
 

न्यायालय के गैर जमानती वारंट पर चल रही थी तलाश

70 वर्षीय आरोपी को पकड़ा

एसपी के निर्देश पर फरार वारंटी के खिलाफ सख्त कार्रवाई

चंदौली जनपद में वांछित और वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शहाबगंज पुलिस ने 23 वर्षों से फरार एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी चकिया नामेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में की गई।

न्यायालय के एनबीडब्लू के आधार पर हुई गिरफ्तारी
प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 29 जुलाई 2025 की सुबह 9:30 बजे ग्राम शहाबगंज से छांगुर पुत्र घूरा, उम्र लगभग 70 वर्ष, को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 843/2002 (लालजी बनाम अवधेश) धारा 354, 504, 506 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत मामला दर्ज है। अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट, चकिया द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध गैर जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया था।

23 वर्षों से न्याय से भाग रहा था आरोपी
गौरतलब है कि अभियुक्त छांगुर वर्ष 2002 से इस मामले में फरार चल रहा था और लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। गिरफ्तारी से पूर्व वह लगातार न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था, जिस कारण उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल, उप निरीक्षक संगम लाल द्विवेदी, हेड कांस्टेबल रामसमुझ यादव और कांस्टेबल आशुतोष यादव प्रमुख थे।

पुलिस अधीक्षक के अभियान को मिली सफलता
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि चंदौली पुलिस वांछित व वारंटी अपराधियों को पकड़ने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों और पुलिस टीम की सक्रियता से ऐसे पुराने मामलों में भी गिरफ्तारी संभव हो रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। आम जनता से भी अपील की गई है कि यदि किसी वांछित व्यक्ति की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।