धरहरा गांव का वारंटी कमलेश विश्वकर्मा अरेस्ट, इन दो मामले में थी तलाश
धरहरा गांव का रहने वाला है कमलेश
सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने दबोचा
पुराने मामले में पुलिस को थी तलाश
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने वारंटिओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह वारंटी चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र में दर्ज कई अपराधिक मामलों में वांछित था।
सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल और पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्य और उपनिरीक्षक महफूज राय के निर्देशन में गठित की गयी टीम ने आज कमलेश विश्वकर्मा नाम के एक वारंटी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार वारंटी कमलेश विश्वकर्मा धरहरा गांव का रहने वाला है और यह सकलडीहा कोतवाली में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 207-2020 और 19-2020 में दर्ज मामलों में वांछित चल रहा था। पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी, लेकिन यह पुलिस को चकमा दे रहा था।
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार पांडेय व हेड कांस्टेबल संजीत कुमार शामिल थे।