दामाद दे रहा जान से मारने की धमकी, भटक रही विधवा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील क्षेत्र के इटवा गांव की वृद्ध महिला विद्या देवी मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के समक्ष न्याय के लिए रोने लगी तो एसपी ने तत्काल आरोपी के खिलाफ सीओ को कार्यवाही के निर्देश दिए।
पीड़ित विद्या देवी के पति लाल बहादुर पांडेय का निधन हो गया है। इनके पास केवल तीन पुत्रियां ही हैं। सभी की शादी हो गई है। इनका कहना है कि हमारी एक पुत्री सुनीता द्वारा डेढ़ बीघा जमीन की रजिस्ट्री करवा कर प्राप्त तीन लाख रुपया मुझसे ले लिया। जो बची जमीन है वह जमीन हम अपने साथ रह रही दो पुत्री सुषमा व प्रतिमा को दान पत्र के रूप में दे चुकी हूं, लेकिन मुझे सुनीता पति हरबंश उपाध्याय के द्वारा जबरजस्ती जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। उसे प्रताड़ित कर बार-बार धमका डरा व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं और माना जा रहा है कि वृद्धा की मदद के लिए पुलिस तेजी दिखाएगी।