अबकी बार शराब तस्कर राजू सिंह की 3 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति हुई कुर्क

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में पुलिस महानिदेशक के आदेश अनुसार बदमाशों की संपत्ति को कुर्क करने का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी क्रम में चंदौली पुलिस ने आज शराब तस्करी के मामले में आरोपी गैंगस्टर अपराधी के घर और सामान की कुर्की करने की कार्यवाही की गई। बताया जा रहा है कि उप जिलाधिकारी सदर और
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में पुलिस महानिदेशक के आदेश अनुसार बदमाशों की संपत्ति को कुर्क करने का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी क्रम में चंदौली पुलिस ने आज शराब तस्करी के मामले में आरोपी गैंगस्टर अपराधी के घर और सामान की कुर्की करने की कार्यवाही की गई।

बताया जा रहा है कि उप जिलाधिकारी सदर और क्षेत्राधिकारी सदर के साथ चंदौली के प्रभारी निरीक्षक बृजेश चंद्र तिवारी ने फोर्स के साथ पहुंचकर राजू सिंह पुत्र सियाराम सिंह निवासी जयप्रकाश नगर, चंदौली की कुर्की कराई गई।

बताया जा रहा है कि इस दौरान मौजा जसुरी में उसकी तीन जमीनों के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल और एचडीएफसी बैंक में मौजूद 1 लाख 96 हजार से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई है, जिसकी कुल कीमत 3 करोड़ 84 लाख से अधिक बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि अभियुक्त राजू सिंह शराब की तस्करी करता था और उसके ऊपर गैंगेस्टर की कार्यवाही की जा चुकी है। यह भी जानकारी मिली है कि उसने यह सब सारी संपत्ति शराब की तस्करी से अर्जित की थी। इसीलिए प्रदेश में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराधियों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की जा रही है।