तीन लाख मूल्य के शराब के साथ बिहार का शराब तस्कर गिरफ्तार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले की सैयदराजा थाना की पुलिस ने सोमवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर कार सवार तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कार में 50 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब (2400 शीशी) बरामद की। बरामद शराब की कीमत तीन लाख रुपये आंकी गई है। थाना प्रभारी संतोष राय ने बताया कि देर शाम
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले की सैयदराजा थाना की पुलिस ने सोमवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर कार सवार तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कार में 50 पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब (2400 शीशी) बरामद की। बरामद शराब की कीमत तीन लाख रुपये आंकी गई है। थाना प्रभारी संतोष राय ने बताया कि देर शाम पुलिस टीम के साथ नेशनल हाईवे पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच बगही कुम्भापुर के समीप एक कार को रोका गया। आरोपित बिहार के बगाढ़ी रामगढ़ भभुआ निवासी मनोज सिंह को गिरफ्तार किया गया।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशानुसार चलाई जा रही चेकिंग के दौरान मिली मुखबिर से की सूचना पर सैयदराजा थाना प्रभारी ने संतोष कुमार राय ने अपनी टीम को लगा कर संदिग्ध गाड़ी की चेकिंग कर करा रहे थे. तभी वाराणसी की तरफ से आ रही टाटा अर्टिक हरियाणा नंबर HR 51AS 3630 की गाड़ी को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने अचानक गाड़ी रोक कर भागने का प्रयत्न किया, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा जब चेकिंग की गई तो उस आर्टिका कार में 50 पेटी बांबे व्हिस्की शराब बरामद हुई।

पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मनोज सिंह पुत्र किशोर सिंह ग्राम बगढी रामगढ़ बिहार बताया। उसने बताया कि हरियाणा से सस्ती शराब लाकर बेचने का काम करता है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई है ।गिरफ्तारी टीम में एसआई आनंदी दीन, देवेंद्र सिंह यादव, कांस्टेबल अभिषेक कांस्टेबल अनिल सम्मिलित थे।