मझवार रेलवे स्टेशन के पास 9 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली चंदौली में मुकदमा अपराध संख्या 204/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चला अभियान

रेलवे स्टेशन के पास दबिश देकर तस्कर को किया गिरफ्तार

आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज

चंदौली जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली चंदौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 9 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बिहार के कैमूर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चंद्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम को 8 जुलाई 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध अंग्रेजी शराब लेकर मझवार रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के पास मौजूद है।

रेलवे स्टेशन के पास दबिश, तस्कर गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में उसकी पहचान विशाल कुमार सिंह पुत्र विद्यासागर सिंह निवासी माधवपुर दुर्गावती, थाना दुर्गावती, जिला कैमूर भभुआ, बिहार (उम्र करीब 22 वर्ष) के रूप में हुई।

9 लीटर अवैध शराब व नकदी बरामद
तलाशी लेने पर आरोपी के पास से रायल स्टाग सुपीरियर व्हिस्की की 375 एमएल की 12 बोतलें और 750 एमएल की 6 बोतलें बरामद हुईं, जिनकी कुल मात्रा 9 लीटर है। यह शराब ‘मेड इन यूपी’ ब्रांड की थी। इसके अलावा आरोपी के पास से 210 रुपये नकद भी मिले।

आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली चंदौली में मुकदमा अपराध संख्या 204/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में तस्करी के नेटवर्क और सप्लाई चेन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
इस सफल अभियान में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शिवपूजन बिंद, उपनिरीक्षक रावेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल विजय गौड़ शामिल रहे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब और मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इसी तरह की अभियानात्मक कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।