कंदवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

थानाध्यक्ष कंदवा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को ग्राम ककरैत के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से अवैध अंग्रेजी शराब के पाउच बरामद हुए।
 

ग्राम ककरैत में चेकिंग के दौरान दबोचा गया तस्कर

85 पाउच अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

आबकारी अधिनियम की धारा 60 में मुकदमा दर्ज

चंदौली जिले की कंदवा पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 8PM फ्रूटी ब्रांड की 85 पाउच अवैध अंग्रेजी शराब (कुल मात्रा 15.3 लीटर) बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे के निर्देश पर चलाई जा रही तस्करी विरोधी अभियान के तहत की गई।

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया तस्कर

थानाध्यक्ष कंदवा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को ग्राम ककरैत के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से अवैध अंग्रेजी शराब के पाउच बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपनी पहचान धीरज कुमार उर्फ संजय कुमार पुत्र अशोक कुमार, निवासी ग्राम कंदवा थाना कंदवा, उम्र 23 वर्ष के रूप में बताई।

आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज

बरामदगी के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुक़दमा अपराध संख्या 91/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सख्त अभियान

एसपी आदित्य लाग्हे ने कहा कि जिले में अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत प्रत्येक थाना क्षेत्र में नियमित चेकिंग की जा रही है ताकि शराब माफियाओं की कमर तोड़ी जा सके।

इस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार वर्मा शामिल रहें ।