शराब तस्करों पर कस रहे शिकंजा, देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

 थाना कन्दवा पुलिस द्वारा 46 शीशी अवैध देशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। ककरैत नहर पुलिया के पास से तस्कर को शराब सहित गिरफ्तार करने में कंदवा पुलिस को  भी सफलता मिली मिली है।
 

चन्दौली जिले में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चन्दौली पुलिस की लगातार कार्रवाई में पैदल, मोटरसाइकिल, चार पहिया व ट्रकों व डीसीएम आदि किसी भी विधा से की जा रही तस्करी पर चन्दौली पुलिस की सतर्क नजर है।


 थाना कन्दवा पुलिस द्वारा 46 शीशी अवैध देशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। ककरैत नहर पुलिया के पास से तस्कर को शराब सहित गिरफ्तार करने में कंदवा पुलिस को  भी सफलता मिली मिली है।

         बताते चलें कि कन्दवा पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ककरैत नहर पुलिया के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग के दौरान अभियुक्त पप्पू कुमार बिन्द पुत्र स्व0 राजकुमार बिन्द निवासी ग्राम गोराईपुर थाना भभुआ जिला कैमूर भभुआ बिहार के पास से 46 शीशी ब्लू लाईम देशी शराब नजायज प्रति शीशी 200 ML के साथ कल दिनाँक 21.09.2023 को शाम 18.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कन्दवा पर मु0अ0सं0 87/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


इस गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में
विनोद कुमार मिश्र,शशि कुमार वर्मा,रजत कुमार पाण्डेय मौजूद थे।