स्कॉर्पियो गाड़ी से शराब सप्लाई करता था हरियाणा का तस्कर, बिहार जाने से पहले सैयदराजा पुलिस ने पकड़ा

अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि पिछले कई माह से अवैध शराब का कारोबार हम लोग मिलकर कर रहे हैं । हरियाणा से सस्ते दाम पर शराब खरीद कर बिहार ले जाकर बेचकर भारी मुनाफा कमाते हैं।
 

बिहार में जा रही थी भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब

बिहार के रहने वाले 2  अन्तर्राज्यीय  तस्कर गिरफ्तार

साढ़े 8 लाख की शराब बरामद

 


चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने बिहार में तस्करी के लिए जा रही 429. 60 लीटर शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 8लाख 50 हजार रूपये बतायी जा रही है। थाना सैयदराजा व आबकारी विभाग की टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई में नौबतपुर के पास से दो तस्करों को पकड़कर मामले का खुलासा किया है।

<a href=https://youtube.com/embed/XyESvWTyoW0?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/XyESvWTyoW0/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">


जिले के  पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा जनपद मे शराब व मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली व क्षेत्राधिकारी  सदर चन्दौली के पर्यवेक्षण मे शराब तस्करी गिरोह के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना सैयदराजा की पुलिस व जनपद चन्दौली की आबकारी विभाग की  टीम द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा संतोष कुमार सिंह को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी में शराब तस्करों द्वारा हरियाणा प्रांत से शराब लादकर बिहार बेचने हेतु ले जाया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाकर दिनांक 10 अक्टूबर2023 को नौबतपुर नेशनल हाइवे से भारी मात्रा मे विभिन्न ब्रांड की नाजायज अंग्रेजी शराब की  बरामदगी करते हुए गिरोह के दो शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया ।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना सैयदराजा पर मु0अ0सं0 213/2023 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 419,420,467,468,471 भा.द.वि. का  अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की  गयी ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-    राकेश रोशन गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामनरेश प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम कनपुरा थाना महुआ जिला वैशाली हाल पता एजी कॉलोनी जयप्रकाश नगर थाना राजीव नगर जिला पटना बिहार
2-    विमलेश कुमार यादव पुत्र महेंद्र प्रसाद यादव निवासी नॉर्थ जयप्रकाश नगर थाना राजीव नगर जिला पटना बिहार
पूछताछ विवरणः- अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि पिछले कई माह से अवैध शराब का कारोबार हम लोग मिलकर कर रहे हैं । हरियाणा से सस्ते दाम पर शराब खरीद कर बिहार ले जाकर बेचकर भारी मुनाफा कमाते हैं।
बरामदगी का विवरणः-
1.    रायल स्टैग नाजायज अंग्रजी शराब 12 पेटी प्रत्येक मात्रा 750 ml कुल 144 बोतल
2.    रायल स्टैग नाजायज अंग्रेजी शराब 04 पेटी प्रत्येक मात्रा 350 ml कुल 96 बोतल
3. मैकडावेल नाजायज अंग्रेजी शराब 05 पेटी प्रत्येक मात्रा 750ml कुल 60 बोतल
4. बैरल सिलेक्ट रॉयल स्टैग नाजायज अंग्रेजी शराब कुल 18 पेटी प्रत्येक मात्रा 750ml कुल 216
5. ब्लेंडर प्राइड नाजायज अंग्रेजी शराब कल 9 पेटी प्रत्येक मात्रा 750ml कुल 108 बोतल
6.    स्कॉर्पियो वाहन फर्जी नंबर BR02AF 7216 ( सही नंबर UP14L2144 )
7.    02 अदद मोबाइल फोन  
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में थाने के प्रभारी संतोष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अशोक कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल चक्रवर्ती सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अजय पटेल, अजीत मिश्रा,  नीलेश कुमार के साथ आबकारी विभाग के निरीक्षक शरद कुमार, कांस्टेबल ओम प्रकाश, वीरेंद्र सिंह व सुरेश चंद्र शामिल थे।