संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता कविता का हुआ मौत, मृतका के भाई ने ससुरालियों पर दहेज के कारण बहन की मौत का लगाया आरोप

मौत की सूचना मायके वालों को मिलते ही मृतका के भाई मनोज राजभर ने ससुरालियों पर दहेज के कारण हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दिया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।
 

 

 चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सदापुर गांव में विवाहित कविता 20 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार को मौत हो गई। सूचना मिलने पर दूसरे दिन शनिवार को शिकारगंज चौकी तथा चकिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

 बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के कुसही गांव निवासी स्वर्गीय लालचंद राजभर की पुत्री कविता 20 वर्ष का विवाह 4 वर्ष पूर्व सदापुर गांव निवासी सुखदेव राजभर के साथ हुआ था। शुुक्रवार को दिन में सुखदेव राजभर घर में भोजन पकाने के लिए जंगल में लकड़ी काटने के लिए गया हुआ था जबकि उसकी पत्नी कविता मवेशियों को चारा काटने के लिए गांव के सिवान में गई हुई थी। जंगल से लौट कर आए सुखदेव ने घर में देखा तो पत्नी चारपाई पर बेहोश पड़ी हुई है। जिस पर सुखदेव को आशंका हुआ की पत्नी कविता को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया है और आशंका वश झाड़ फूंक करने के लिए पत्नी को लेकर मिर्जापुर जिला के अहरौरा की ओर गया। झाड फूंक के बाद भी आराम नहीं मिला तो वह अहरौरा के एक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां चिकित्सकों ने कविता को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मायके वालों को मिलते ही मृतका के भाई मनोज राजभर ने ससुरालियों पर दहेज के कारण हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दिया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।

  थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि मृतका के मौत के कारणों का पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद चल पाएगा। जबकि मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।