ग्लास बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, एक मजदूर झुलसा

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली के नाथूपुर स्थित एक ग्लास की फैक्ट्री में शुक्रवार की शाम शार्ट सर्किट से आग लग गई।
 

ग्लास की फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग

एक मजदूर झुलस गया निजी चिकित्सालय में भर्ती 

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली के नाथूपुर स्थित एक ग्लास की फैक्ट्री में शुक्रवार की शाम शार्ट सर्किट से आग लग गई। आगलगी में प्रयागराज का एक मजदूर झुलस गया जिसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। उधर, काम कर रहे तीन मजदूर जान बचाकर भागे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लोगों की भी भीड़ लग गई। सूचना दिए जाने पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बताते चलें कि चेतगंज निवासी दो भाई अनिल व सुनील ग्लास बनाने की फैक्ट्री चलाते है अनिल वाराणसी में और सुनील नाथूपुर का काम देखते हैं। नाथूपुर के फैक्ट्री में प्रयागराज निवासी मनीष व रोहित रात में और नाथूपुर निवासी आरजू व अयान दिन के शिफ्ट में काम करते है। मनीष व रोहित फैक्ट्री में ही रहते हैं। शुक्रवार की सुबह काम को देखकर सुनील वाराणसी चले गए। इसी बीच आग लग गई। 

फैक्ट्री के मजदूर आग बुझाने पहुंचे, लेकिन वह लोग कुछ कर पाते, इससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस पर कर्मचारी रोहित, आरजू व अयान जान बचा कर भाग खड़े हुए जबकि मनीष (22) झुलस गया। आग से बचाव के इंतजाम न होने से पल भर में ही लपटें भड़क गई। आग पर काबू न होते देख मजदूर भी भाग खड़े हुए। प्लास्टिक की वजह से थोड़ी ही देर में पूरी फैक्ट्री लपटों में घिर गई। आग ने फैक्ट्री में लगी मशीनों व कच्चे माल को भी चपेट में ले लिया। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। 


इस दौरान वहां बिजली आपूर्ति होने पर दमकल टीम ने पहले बिजली सप्लाई बंद कराई। जिसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया।