पहाड़ पर युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से मची सनसनी, हत्या की आशंका

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के गोवर्धन बाबा पहाड़ पर रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। शव को देखने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
 

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के गोवर्धन बाबा पहाड़ पर रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। शव को देखने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं जांच की कार्रवाई में जुट गई है।

 आपको बता दें कि चंदौली जनपद के चकिया कोठारी क्षेत्र के बलिया खुर्द गांव के निवासी 21वर्षीय सूरत चौहान का संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को गोवर्धन बाबा पहाड़ पर शव मिला। इसकी सूचना के बाद परिजनों में कोहरा मच गया। जानकारी के अनुसार सूरज चौहान को शनिवार के शाम को किसी के द्वारा फोन करके पहाड़ी पर बुलाया गया था परिजनों को बिना सूचना दिए ही सूरज पहाड़ पर चला गया और परिजन पूरी रात उसका इंतजार करते रहे।जब रात को सूरज घर नहीं पहुंचा तो सुबह से ही उसकी तलाश परिजनों द्वारा की जा रही थी।जिसका शव पहाड़ के ऊपर पाया गया ।


आपको बता दें कि सूरज के शरीर के ऊपर खरोच के निशान भी पाए गए है। मृतक के गले में गमछा बधा हुआ है यह भी बताया जा रहा है कि मृतक के मुंह में उसका गमछा ठूसा गया है। पुलिस सारे पहलुओं की जांच कर रही है और परिजनों को शीघ्र ही अपराधियों के पकड़ने का आश्वासन भी दिया है।
 


यह भी बताया जा रहा है कि सूरज पशुओं को लेकर पहाड़ पर चराने जाया करता था और वहीं पहलवानी भी करता था।

 इस संबंध में सीओ चकिया आशुतोष कुमार ने बताया कि गोवर्धन बाबा पहाड़ी पर एक युवक का शव मिला है जिसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।