शकीला खातून के घर में घुसकर लूटपाट करने वाला जुबेर असलहे के साथ अरेस्ट
चंदौली जिले के सर्किल नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव की शकीला खातून के घर में घुसकर लूटपाट करने वाले आरोपी जुबेर अंसारी को पुलिस ने चोरी का सैमसंग मोबाइल, नकदी 12000 रुपए तथा 12 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है।
आपको बता दें कि थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडे के द्वारा रोजमर्रा का सरकारी कामकाज निपटाने के बाद दोपहर में थाना क्षेत्र के गंगापुर में करियवानार मंदिर के पास दुपहिया वाहनों की चेकिंग करने के साथ कागजों की जांच पड़ताल किया जा रहा था, इसी बीच एक संदिग्ध हालत में युवक गुजरा तो पुलिस वालों के बुलाने पर वह तेजी से भागने लगा।
उप निरीक्षक जय सिंह के साथ अन्य पुलिस वालों ने अभियुक्त को महादेवपुर के रास्ते पर दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम जुबेर अंसारी पुत्र अजीमुद्दीन अंसारी ग्राम बरबसपुर का निवासी बताया। अभियुक्त के पास झोले में चोरी का सैमसंग मोबाइल, नगदी 1900 रुपयों के अलावा 12 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिला।
पुलिस के अनुसार जुबेर किसी अपराध को अंजाम देने की फिराक में जा रहा था, जिसे समय रहते पकड़ लिया गया। अभियुक्त के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक जय सिंह के अलावा कांस्टेबल सुमित सिंह, धीरेंद्र कुमार, विशाल, रवि कनौजिया भी शामिल रहे।